गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिंड्राबेड़ा के शिक्षक प्रदीप कुमार दास को वहां के ग्रामीणों ने बड़े ही धूमधाम से विदाई दी जानकारी हो कि 31 जुलाई को उक्त शिक्षक का की सेवा निवृत्ति हुई है जहां पूरे प्रखंड क्षेत्र में पहली बार इस तरह के विदाई समारोह की चर्चा जोरों पर है विदाई समारोह में सबसे पहले उदय मार्डी के द्वारा उन्हें बुके देकर मंच में अभिवादन किया गया वहीं ग्रामीणों के बीच से सबसे सीनियर व्यक्ति ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर उनके सम्मान की गरिमा बढ़ाई उनके द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया वहीं जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप कुमार दास ने बताया उनकी सेवा सरकारी तौर पर खत्म हुई है लेकिन जब भी आवश्यकता होगी वह इस विद्यालय में अपनी सेवा आगे भी देंगे। वही मौके पर मौजूद रापचा पंचायत की मुखिया सुखमति मार्डी ने बताया की शिक्षक प्रदीप कुमार दास एक शिक्षक की तरह नहीं बल्कि विद्यालय में अभिभावक की तरह रहते थे उनका सेवानिवृत्त होना काफी ज्यादा दुखद है लेकिन उसके बावजूद पेंड्राबेड़ा के सभी ग्रामीण उनके साथ निरंतर संपर्क में रहेंगे।
रिपोर्टर;सरायकेला से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340