जमशेदपुर मे आजादी के अमृत महोत्सस्व के तहत रैफ के जवानों ने तिरंगा जागरूकता अभियान चलाया जहाँ सभी को घर मे तिरंगा झंडा लगाने एवं राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक किया.
भारत सरकार ने देश वासियों से हर घर राष्ट्रीय ध्वज अभियान की शुरुवात की है जिसके तहत 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर मे तिरंगा झंडा लगाने का आवाहन देश के प्रधानमंत्री ने किया है, इसी अभियान को बल देने हेतु रैफ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर झंडो का वितरण भी आम नागरिकों के बिच किया जा रहा है, जमशेदपुर के सेंटर फॉर एक्सेलेंस के समक्ष भी मंगलवार को यह अभियान चलाया गया, रैफ 106 बटालियन के अधिकारी ने कहा की प्रत्येक नागरिक अपने तिरंगे को सम्मान दे और उनके भीतर देश प्रेम की भावना अधिक से अधिक हो इसको लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है.