कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दशा और दिशा सुधारने की कवायद एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल को बतौर प्रशासक अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी मिली है. उसी के मद्देनजर मंगलवार को एनके लाल एमजीएम अस्पताल पहुंचे और विधि व्यवस्था का जायजा लिया. मीडिया को संबोधित करते हुए एनके लाल ने बताया, कि अस्पताल के विधि- व्यवस्था संधारण हेतु जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं. उपस्थिति पंजी, डाइट चार्ट, आयुष्मान कार्ड से संबंधित डाटा वगैरह को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साफ- सफाई को लेकर भी जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया, कि अभी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जाएगी. इसमें जहां सुधार करने की गुंजाइश होगी उसे सुधार किया जाएगा, ताकि मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब एमजीएम अस्पताल में कोई अधिकारी जांच करने पहुंचा हो, इससे पूर्व भी अधिकारी आते- जाते रहे हैं. कई दावे भी किए मगर अस्पताल की दशा और दिशा में कोई सुधार नहीं हुआ.