जमशेदपुर मे आम आदमी पार्टी के नगर कमिटी का गठन एवं विस्तारिकारण सोमवार को किया गया, साकची स्थित दीनदयाल भवन मे इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वैसे इस नयी कमिटी का महानगर अध्यक्ष अशोक सिंह को बनाया गया है, कमिटी मे 24 पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सोंपी गई है, सभी का यहाँ माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस दौरान कमिटी के महानगर अध्यक्ष ने कहा की कमिटी मे पुराने सदस्य एवं नये युवा सदस्यों का समावेश किया गया है, और ये कमिटी आने वाले दिनों मे संगठन हित मे बेहतर से बेहतर कार्य करेगी एवं पार्टी को आगामी चुनाव मे मजबूती दिलवाएगी.