खेल -कूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड तथा सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का खिताव सराइकेला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम ने खरसावां के कस्तूरबा को 4-2 से पराजित कर जीता।समापन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोना राम बोदरा ने कहा की सरायकेला- खरसावां का खेल के क्षेत्र में गौरवमई इतिहास रहा है। तीरंदाजी फुटबॉल सहित इन खेलों में भी क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने बिरसा मुंडा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन के प्रयास की प्रशंसा करते हुए बताया कि माननीय मंत्री द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 4.30 करोड रुपए के बजट पारित हो चुका है। उन्होंने बताया कि योजना तैयार हो चुकी है और शीघ्र ही टेंडर के बाद इस स्टेडियम के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा। आज 17 वर्ष आयु वर्ग के महिला वर्ग की इस प्रतियोगिता में सरायकेला, खरसावां, गम्हरिया, राजनगर, चांडिल, इचागढ़ और कुकड़ू सहित आठ टीमों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल में खरसावां ने कुचाई को जबकि सरायकेला ने चांडिल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान जिला परिषद के अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, राजकीय छौ नृत्य कला केंद्र कला केंद्र के निदेशक श्री तपन कुमार पटनायक एवं अन्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। समापन समारोह में ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री सिकंदर महतो, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, खो-खो संघ के श्री सुधीर चौधरी साइकिलिंग संघ के दिलीप कुमार गुप्ता, होपना सोरेन, बलराम महतो, संजय सुंडी, वीरेन पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340