आदित्यपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब किया जब्त

Spread the love

इस संबंध में बताया गया की दिनांक 25.07.2022 को प्रातः को गस्ती के क्रम में सुचना मिली की डी०भी०सी०चौक स्थित पावर सब स्टेशन के पास देशी एवं अंग्रेजी शारब का व्यपार किया जा रहा। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर राजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। गठित टीम के द्वारा डी०भी०सी०चौक स्थित पावर सब स्टेशन के पास छापामारी किया गया तो कि पुलिस गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति साईकिल को छोड़ कर डम्प एरिया का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा तथा साईकिल में लोड प्लास्टिक के दो बोरा को विधिवत तलाशी लेने पर 88 शीशी के बोतल में 180 ML का रसीली देशी शराब तथा 07 शीशी के बोतल में 180ML का MC DOWELLS अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्ती सुची बनाकर जप्त किया।

बरामद वस्तु :

1. एक हिरो कम्पनी का साईकिल

2. 88 शीशी के बोतल में 180 ML का रसीली देशी शराब 3. 07 शीशी के बोतल में 180ML का MC DOWELLS अंग्रेजी शराब

2. आदित्यपुर थाना कांड सं0-160/22 दिनांक 22.07.2022 धारा-379/411 भा0द0वि० 04/54 झारखण्ड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004, 21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनिमय 1957 दिनांक 24.07.2022 को गुप्त सुचना मिली कि ऑटो कलस्टर के पास से अवैध रूप से से ले जा रहे एवं संप्रेषण कर रहे है। इस सुचना पर त्वारित कारवाई करते हुए हाईवा वाहन सO JH01BM-0360 में बालू लदा हुआ को बरामद किया जिसे विधिवत जप्ती सुची बनाकर जप्त किया तथा प्राथमिकी दर्ज की गयी।

बरामद वस्तु :

1. हाईवा वाहन सO JH01BM-0360 बालु लदा

छापामारी दल के सदस्यः

1. पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर थाना राजन कुमार

12. पु0अ0नि0 शैलेन्द्र टुडू 3. स०अ०नि० उदय कुमार

4. आ0/1091 सुमन कुमार,

5. आD/08 जितेन्द्र चौहान सशस्त्र बल

रिपोर्टर:कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *