जमशेदपुर के सिदगोडा में सुपर स्टार फुटबाल क्लब के द्वारा फुटबाल वन डे टूनामेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सूरज सपोर्टिंग नें एक गोल से मैच जीता।
इस खेल में 24 टीम भाग लिया था वहीं फ़ाइनल मुकाबला बसको ब्रदरस और सूरज सपोर्टिंग के बीच में हुआ, वहीं सूरज स्पोटिंग नें एक गोल से मैच जीता। वहीं दोनों कप्तान के खेलाड़ियों को प्राइज चन्द्रगुप्त सिंह और चंदन यादव के हांथो दिया गया।
*रिपोर्ट… बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*