ट्राली बैग कानून के खिलाफ लोको पायलट ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित गार्ड लॉबी के समक्ष ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया

Spread the love

ट्राली बैग कानून के खिलाफ लोको पायलट ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित गार्ड लॉबी के समक्ष ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने रेलवे द्वारा 1 अगस्त से लागू होने वाले ट्रॉली बैग उठाओ आदेश का जम कर विरोध किया.

दक्षिण पूर्व जोन के लोको पायलट व गार्ड के लिए एक अगस्त से ट्रॉली बैग उठाने का आदेश हुआ है। इससे रेलवे में लाइन बॉक्स की वर्षों पुरानी सिस्टम बंद हो जाएगी। रेलवे की इस निर्णय के खिलाफ लोको पायलट गोलबंद हो गए और सोमवार को टाटानगर गार्ड-क्रू लॉबी पर धरना देकर आदेश के खिलाफ विरोध जताया। धरना में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाप एसोसिएशन के पारस कुमार समेत चक्रधरपुर मंडल के दर्जनों लोको पायलट ने भाग लिया। लोको पायलट की मांग है कि लाइन बॉक्स पूर्व की तरह आउटसोर्स कर्मचारी इंजन में पहुंचाए। इसके लिए पहले रेल जीएम अर्चना जोशी को ज्ञापन देकर ट्रॉली बैग आदेश वापस की मांग उठाई गई थी। वही जानकारी देते हुए लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पारस कुमार ने बताया कि ऐसे ही चालक और गार्ड के ऊपर काफी बोझ है ऊपर से रेलवे द्वारा ट्रॉली बैग का अतिरिक्त बोझ चालक और गार्ड को दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि ट्रेनों में ही टूल रखी जाए ताकि ट्राली का भारी भरकम बोझ चालको और गार्डो के कंधे पर ना आये, उन्होंने बताया कि पुनः महाप्रबंधक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जाएगा ताकि चालकों और गार्ड को इन परेशानियों से मुक्ति मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *