जमशेदपुर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के कई होटलों एवं रेस्टोरेंट में शनिवार को दबिश दी. इसी क्रम में साकची थाना अंतर्गत टैंक रोड स्थित आहार होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीप श्री ने बताया, कि उपायुक्त के निर्देश पर शहर के अलग- अलग क्षेत्रों में संचालित हो रहे होटलों एवं रेस्टोरेंट में जांच की जा रही है. जहां भी खाद्य सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर ग्राहकों को सामान परोसे जा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. विभाग के इस कार्रवाई के बाद शहर के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में होटल आहार में गंदगी का अंबार पाया गया. किचन से लेकर कर्मचारी तक नियमों की अनदेखी करते पाए गए हैं.