(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा एफएलसीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया एवम सरायकेला खरसावां के जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेंद्र जारिका भी उपस्थित थे,एवम साथ में प्रशिक्षक भी उपस्थित थे एवम
संस्थान के निदेशक निशा रानी कीड़ों भी उपस्थित रही। निर्देशक निशा रानी किड़ो ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान जीवन जीने के तरीके के संबंध में सिखाया जाएगा, इसके अलावा आप संगठन को किस तरह चलाएंगे उसके बारे में भी सिखाया जाएगा । संस्थान के शैलेंद्र गोप गोविंद कुमार राय संस्थान के दिलीप आचार्य एवं इंद्रजीत केवट, द्रोपदी आदि उपस्थित रहे।