जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतरगत डिमना चौक मे समीप दो व्यक्ति को एक सवारी बस ने अपने चपेट मे ले लिया, जिससे दोनों व्यक्ति घायल हो गया, दोनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
घायल व्यक्तियों का नाम एस के कलीम एवं एस के सोनू है और दोनों ही रिश्तेदार है और दोनों ही बंगाल राज्य के पुरुलिया के निवासी है, काम की तलाश मे वे जमशेदपुर आये थे, जहाँ डिमना चौक के पास ये दोनों खड़े होकर किसी का इंतज़ार कर रहे थे, वहीँ विपारित दिशा से आ रही सवारी बस ने दोनों को अपने चपेट मे ले किया, जहाँ पर मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग की वाहन से दोनों को एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया, वहीँ मौके से बस चालक बस को लेकर फरार हो गया, दोनों घायलों का इलाज अस्पताल मे चल रहा है, फिलहाल पुलिस बस और चालक की तलाश मे जुटी है।
