जमशेदपुर: आजाद नगर थाना अंतर्गत देर रात रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 407 से 14 मवेशियों को किया बरामद साथ ही चालाक को किया गिरफ्तार। बताया जा रहा है चालक का नाम असलम अंसारी है और मवेशियों का मालिक चांद आलम है। आजाद नगर थाना के एसआई प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि 14 मवेशियों को 407 से ले जाया जा रहा है जिसके आधार पर उन्होंने 407 को जप्त कर 14 मवेशियों को बरामद किया है। जब्त किए गए 407 ट्रक का नंबर JH 05 CJ 3541 है।

