जमशेदपुर: केस नहीं उठाने पर सोनारी के आदर्श नगर में एक व्यक्ति रमेश कुमार गुप्ता को उसके पड़ोसी सूरज हरपाल ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल व्यक्ति ने बताया कि आरोपी उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी किया करता था। इस मामले में उसने सोनारी थाने में केस दर्ज कराया था। आरोपी ने मंगलवार को उसे धमकी दी कि अगर केस नहीं उठाया तो मारपीट कर जख्मी कर देंगे। इसके बाद उसने शाम को व्यक्ति से कहा कि वह केस उठा ले। उसने मना किया तो आरोपी ने उसे जमकर मारा। सिर पर पत्थर से मारकर जख्मी कर दिया, इस दौरान उसके हाथ व कान में भी चोट आई है। घायल व्यक्ति ने अपना इलाज अस्पताल में कराया है। बुधवार को घायल व्यक्ति अपने पड़ोसियों के साथ साकची स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और मामले की शिकायत की। उसकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। घायल युवक ने पुलिस को मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया है।