स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कुंवर अनूप सिंह देव ने गुरुवार को कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी शिवचरण हांसदा को एक पत्र सौंपा। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव ने अस्पताल के महिला एवं पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया। वहीं मरीजों को अस्पताल की ओर से मिलने सुविधा पर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी श्री हांसदा ने कहा कि अस्पताल में एंबुलेंस की कमी है। एक एंबुलेंस है लेकिन वह भी खराब हो गया है। जिससे मरीजों को अस्पताल लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर एक एंबुलेंस की व्यवस्था हो जाती है तो ग्रामीण इलाकों से आए दिन मरीजों को सुविधा होगी। प्रभारी श्री हांसदा ने कहा कि एंबुलेंस के समस्याओं के बारे में स्थानीय विधायक को भी इसकी जानकारी दी गई है। जल्द ही विधायक दशरथ गागराई ने एक एंबुलेंस देने का भी आश्वासन दिया है। इस मौके पर तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय, राहुल सोय, घनशायम सोय, गर्दी सोय, सुरेश उगरसुंडी आदि उपस्थित थे..