राजनगर प्रखंड के डूमरडीहा पंचायत के साँझड़ गाँव मे 64 केवी का ट्रांसफार्मर खराब होने से लगभग 70 घरों में एक सप्ताह से अँधेरा परसा है।जबकि ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना भी दी रखी है।परंतु विभाग के द्वारा नजरअंदाज की वजह से अबतक गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है।वहीं दिन भर कड़कती धूप और गर्मी में जहां लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है,वहीं बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी असर पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है,ट्रांसफार्मर कई बार खराब हो चुका है,हर बार ग्रामीण चंदा कर इसकी मरम्मती कराते आ रहे है।बार बार ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण काफी परेशान है।और बीजली विभाग से नए ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे है।अब देखना ये है कि विभाग कब तक ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर मुहैया कराती है।और कितने दिन ग्रामीणों को अंधेरे में गुजारना होगा।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*