सरायकेला: आज दिनांक 20 जून 2022 को उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में अमृत सरोवर मिशन से संबंधित बैठक का आयोजन समहारनालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के 75 में वर्षगांठ के उपलक्ष पर अमृत सरोवर मिशन के तहत जिले अंतर्गत 15 अगस्त तक , निर्धारित लक्ष्य के अनुपात 20% (16 तालाब )का नवनिर्माण अथवा जीर्णोद्धार किया जाना है।सभी तालाबों के आकर के अनुसार तालाबों की क्षमता रखी जाएगी।इन तालाबों के निर्माण का उद्देश्य इनके माध्यम से जल संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण पाना है ताकि, समुचित और संतुलित मानव जीवन की परिकल्पना साकार किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त ने भूमि संरक्षण विभाग एवं अन्य विभागों को अलग-अलग टारगेट देते हुए इस योजना को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। इस योजना को सफल बनाने के उद्देश्य एक समिति का गठन किया गया जिसमें वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य हैं इस समिति का कार्य सर समय एवं सफलतापूर्वक इस योजना को धरातल पर उतारना है
*भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को भी कम करने में कारगर होगा अमृत सरोवर मिशन- उपायुक्त*
इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि अमृत सरोवर मिशन प्रकृति में संतुलन बनाने के दृष्टिकोण से काफी सहायक है। अमृत सरोवर मिशन के माध्यम से एक ओर जहाँ भूमिगत जलस्तर में बढ़ोतरी होगी वही दूसरी ओर ग्लोबल वार्मिग के खतरनाक असर में भी कमी आएगी। आगे उन्होंने जानकारी दी कि आज के बैठक में विभिन्न विभागों यथा- मत्स्य विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर व मधुपुर, माइनर इरीगेशन, वन प्रमंडल आदि से कुल तालाबो के जीर्णोद्धार/मरम्मती/निर्माण का प्रस्ताव आया है। शेष बचे तालाबों जीर्णोद्धार/मरम्मती/निर्माण का कार्य मनरेगा, पंचायती राज व जिला परिषद से जल्द ही करा लिया जाएगा।
*मिशन को सफल बनाने में जन भागीदारी आवश्यक- उपविकास आयुक्त..*
उपायुक्त ने कहा कि अमृत सरोवर मिशन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराना काफी महत्वपूर्ण है। क्योकि अमृत सरोवर मिशन समुदाय की सामूहिक भावना को जागृत करने के उद्देश्य से शुरू की गयी एक पहल है। ऐसे में हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा-से-ज्यादा जनभागीदारी,जनप्रतिनिधियों गैर-सरकारी संसाधनों को अमृत सरोवर मिशन से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाय।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* उप विकास पदाधिकारी पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार गगराई, ITDA श्री संदीप कुमार दोराइबूरू ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
==================
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340