श्री परशुराम शक्ति सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने बयान जारी कर कहा है कि अब सेना में भी ठेकेदारी प्रथा अग्नि वीर के नाम से सरकार ने शुरू कर दिया है।पहले ही मध्यम वर्ग एवं नौकरी पेशा लोगों को तबाह करने में लगी सरकार का नया निशाना युवा वर्ग है।विगत चार वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी में जुटे देश के उन नौजवानों के प्रति मेरी सहानुभूति है जो बस इस इंतजार में हर रोज परिश्रम कर अपना पसीना बहा रहे हैं,की शायद इस वर्ष सेना की बहाली निकलेगी और हमारा भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना पूरा होगा, लेकिन सरकार है की कान में तेल डाल कर सोई है। उसे देश के उन नौजवानों की कोई चिंता नहीं जिनकी उम्रसीमा भी अब लगभग समाप्ति के कगार पर है। विगत चार वर्षों में एक भी सेना भर्ती नहीं निकालने वाली सरकार अब एक नया शिगूफा लेकर आई है ” चार वर्षों के लिए सेना में नौकरी”…
जरा विचार कीजिए जो लड़के पिछले तीन वर्षों तक कठिन परिश्रम कर के NCC का ‘C’ सर्टिफिकेट हासिल किए हैं ताकि वे आसानी से सेना में भर्ती हो सकें और अपने बूढ़े मां-बाप और परिवार की जिम्मेदारी निभा सकें। अब उन्हें कहा जाए की आपको नौकरी मिलेगी लेकिन केवल चार वर्षों के लिए तो बताइए उन नौजवानों पर क्या गुजरेगी।
यह निकम्मी और सत्ता लोलुप्त सरकार हमारे देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है।इनका भविष्य चौपट कर रही है। देश की वर्तमान सरकार को नौकरी, रोजगार, भ्रष्टाचार, अपराध और जनता की मूलभूत सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है। श्री परशुराम शक्ति सेना छात्रों से शांति की अपनी करती है।हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है ।अपनी बातों को लोकतांत्रिक तरीके से रखें छात्र