पिछले 14 मई को हुई आंधी तूफान से कई बिजली के पोल वह तार काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद भी सुध लेने नहीं पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब गांव में बिजली ही नहीं मिलेगी तो बिल कहां से दें। वही गांव में बिजली ना होने के कारण बच्चों के पठन-पाठन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग से कनीय विद्युत अभियंता चक्रधरपुर को लिखित सूचना देने के बावजूद भी बिजली विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। बिजली विभाग के कनिया अभियंता ने कहा कि जब तक बकाया बिल का भुगतान नहीं होता है तो ट्रांसफार्मर नहीं देगें। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर भी जल गया है। लोगों ने बताया कि हम सब बिजली उपभोक्ता बिजली बिल का बकाया राशि भुगतान कर दिए हैं। सिर्फ कुछ घर के लोग ही बिजली बिल जमा नहीं किया है। कुछ लोगों एक ही घर का दो बार बिजली बिल आ रहा है। वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने कहा कि उक्त गांव के बिजली उपभोक्ता यदि 75% बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं तो ही बिजली मरम्मत कार्य किया जाएगा। गुरुवार को प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा उक्त गांव पहुंच कर ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि जल्द ही बिजली विभाग से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन लोगों को दिया।