जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सोपो डेरा मैं मुस्लिम युवकों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है यहां पर यशवंत शुक्ला उर्फ बमबम एवं आकाश नामक युवकों ने मुस्लिम युवकों से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए और इनके साथ मारपीट कर इनके पैसे छीन लिए गए इस संबंध में परसुडीह थाना में एक एफ आई आर दर्ज करवाई गई है
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद के रहने वाले मोहम्मद जीयारूल शेख, मोहम्मद रिजाबुल हक, एवं मोहम्मद कसीरउद्दीन परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर में रहकर साइकिल से बर्तन की फेरी का काम कर अपनी जीविका चलाते हैं इसी क्रम में जियारूल बर्तन की फेरी करने सोपो डेरा थे कुर्मी टोली गया था जहां उन्हें यशवंत शुक्ला उर्फ बम बम, आकाश एवं और तीन युवकों ने जबरन जियारूल को रोक लिया और नाम पता पूछने के बाद उन्हें गालियां देने लगा तथा जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए गांव में फिर से ना घूमने की धमकी भी दी उस के बर्तनों को तोड़ दिया और जियारूल के पॉकेट से ₹900 भी निकाल लीए घर आकर जियारूल ने घटना की जानकारी अपने साथी रिजाब उल हक एवं नसीरुद्दीन को दी तो उन दोनों ने भी कहा कि हमारे साथ भी यह घटना घट चुकी है इसके बाद तीनों ने मिलकर परसुडीह थाना में एफ आई आर दर्ज करवाया है वही मखदुमपुर निवासी मनोव्वर हुसैन ने कहा कि इस तरह की घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया जा रहा है और हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं ऐसे असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए मखदुमपुर मदरसा कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद सिकंदर ने कहा की यह सब माहौल को खराब करने के लिए किया जा रहा है पुलिस जल्द से जल्द ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो