प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सराय केला के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड सह अंचल कार्यालय सरायकेला के सभागार में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई

Spread the love

आज प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सराय केला के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड सह अंचल कार्यालय सरायकेला के सभागार में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई जिसमें सभी सुपरवाइजर एवं बीएलओ को अपने अपने मतदान केंद्र के वैसे मतदाताओं जिनका ब्लैक एंड व्हाइट पुअर क्वालिटी का इमेज हो वैसे मतदाताओं का अच्छे क्वालिटी का फोटो पहचान पत्र बनाने का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया ।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को प्रत्येक मतदान केंद्रों में कम से कम 2 वृक्ष लगाने का निर्देश दिया गया । बीएलओ वन विभाग से पौध प्राप्त कर वृक्षारोपण करेंगे।सरकार की ओर से सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है जिसका लाभ सभी नागरिकों को दिया जाना है इस संबंध में सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने मतदान केंद्र के वैसे मतदाताओं जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो पर अब तक किसी प्रकार का कोई पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा हो ऐसे लोगों को चिन्हित कर पेंशन दिलाने के लिए प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करेंगे।मतदाता सूची का अद्यतनीकरण एक सतत प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया नियमित रुप से किया जाना चाहिए अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *