जमशेदपुर: ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट द्वारा जमशेदपुर मानगो गांधी मैदान में जन सभा करने को अनुमति मांगी गई थी। इस संबंध में आज वेलफेयर फ्रंट द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में कहा गया की गांधी मैदान में होने वाली जनसभा माइनॉरिटी फ्रंट का पूर्व घोषित कार्यक्रम थी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और यह जनसभा भारत के संविधान की रक्षा आर्टिकल 1991 को प्रभावशाली बनाने को लेकर के रखी गई है और एक खास वर्ग के साथ जुड़ा हुआ यह जनसभा है। इस सभा की अनुमति नहीं देना तो IPC की धारा 19A का उल्लंघन और एक खास वर्ग की आवाज को दबाने की कोशिश है। कहा गया की अनुमति के लिए पूरी कोशिश की जा रही है और कल गांधी मैदान में जनसभा का आयोजन किया जायेगा।