झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं पश्चिम विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में बस्ती वासियों का एक प्रति मंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार एवं मानगो नोटिफाइड के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को एक ज्ञापन सौंपा गया। सबसे पहले अंसार खान के नेतृत्व में बस्ती वासी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय मानगों में कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने बताया ओल्ड पुरुलिया रोड जैसुभवन से लेकर अलीबाग तक कोई बिजली का पोल लगा हुआ नहीं है। रोड पर अंधेरा होने के कारण इस रोड पर हमेशा कुछ ना कुछ हादसा होता रहता है। इस रोड पर बिजली के 10 पोल लगाने की अधिक आवश्यकता है। दूसरी ओर मानगो क्षेत्र में रात में कई कई बार कई कई घंटों के लिए बिजली काटा जा रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। रात को लाइन काटना बंद किया जाए। विशाल कुमार ने बताया 3 दिन तक रात में और परेशानी रहेगी। इसके बाद बिजली ठीक हो जाएगी। बिजली पोलों के बारे में कहा मानगो क्षेत्र में जहां-जहां बिजली पोलों की आवश्यकता है मानगो नोटिफाइड के विशेष पदाधिकारी श्री दीपक सहाय को लिख कर देना पड़ेगा। फिर दीपक सहाय हमें लिख कर देंगे जब बिजली के पोल को दिया जाएगा। मानगो विद्युत कार्यालय से अंसार खान और उनके साथी लोग सीधे दीपक सहाय के पास मानगो नोटिफाइड पहुंच कर दीपक सहाय को ज्ञापन सौंपा गया। दीपक सहाय ने 5 दिन के अंदर अंदर बिजली पोल देने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने में अब्दुल रशीद, मोहम्मद नौशाद, पप्पू ,अब्दुल रहमान,मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद विबरान आदि मौजूद थे।