आज 9 जून को झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के नेतृत्व में जिला संपर्क कार्यालय में वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित शेख बदरुद्दीन राज लकड़ा गुरमीत सिंह गिल अरुण प्रसाद पिंटू दत्ता खोगेंन प्रीतम हेंब्रम विनोद डे मोहम्मद समद अंसारी अब्दुल बारी अंसारी रजनी दास रानू कुमार अहमद अजय रजक तथा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।