जमशेदपुर: गर्मी आते ही बाजार में लीची की खुशबू से सड़कें महकने लगती हैं। साकची, बिष्टुपुर, मानगो, गोलमुरी, कदमा, सोनारी, जुगसलाई, स्टेशन, बर्मामाइंस, टेल्को से आदित्यपुर तक जहां भी निकल जाएं, सड़क किनारे फुटपाथ पर ठेले में इन दिनों लाल लाल लीची आपका ध्यान आकर्षित कर ही लेती है। जरा नजदीक पहुंच जाएंगे तो इसकी खुशबू मदमस्त कर देती है। शहर के बाजार में इन दिनों लीची ही दिख रही है। शहर में इन दिनों लीची 80 से 100 रुपये किलो तक बिक रही है, लेकिन थोड़ा मोल-भाव करेंगे तो 75 रुपये तक दुकानदार मान जाते हैं। लीची की आवक मुजफ्फरपुर से हो रही है।