रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बुधवार को बुंडू में माइनिंग के अवैध खनन और उसके परिचालन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। टीम ने बुंडू के कई बालू घाटों एवं ईंट भठ्ठों में छापामारी कर कागजातों की जांच की। बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव ने बताया कि माइनिंग के अवैध खनन एवं परिचालन के संदर्भ में झारखंड सरकार ने एक जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाने का निर्दश दिया है। सरकार के निर्देश पर चिमनी एवं बंगला ईंट भठ्ठों की जांच की जा रही है। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया छापामारी टीम में डीएसपी अजय कुमार, बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण के अतिरिक्त डीएमओ, फैक्टरी इंस्पेक्टर, बिजली विभाग के सहायक अभियंता आदि शामिल थे।