गुप्त सुचना के आधार पर दिनांक 19/05/2022 को ग्राम पालोबेडा में थाना प्रभारी राजन कुमार साथ स अ नि राजीव कुमार, स अ नि उदय कुमार सिंह एवम सस्त्र बल के द्वारा अवैध देशी महुआ शराब भट्ठी को नस्त किया गया एवम करीब 17 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जप्त किया गया, जिसके आलोक में kandra ps case no 41/22 dt 19/05/2022 दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340