चांडिल। ईचागढ़ के कारलाबेड़ा गांव में सोमवार को घर का छज्जा गीरने से पति पत्नी घायल हो गए। घायलों का इलाज जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है। रजनी हेम्ब्रम 45 एवं सीता हेम्ब्रम 40 दोनों पति पत्नी मिलकर पीएम आवास छज्जा का सेंट्रींग का पटरा व बांसों को खोल रहे थे । इसी दौरान पुरे छज्जे का सेंट्रिंग और छज्जा गिर गया। इचागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया।