त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत मुखिया उम्मीदवार श्रीमती सिमरन सामाड को चुनाव चिन्ह सेव छाप मिला है. शिक्षित एवं जुझारू कर्मठ एवं मिलनसार है श्रीमती सिमरन सामाड. चमकता भारत को उन्होंने बताया कि मुझे जनता की पूर्ण सहयोग मिल रही है और मैं चुनाव मैं जीतूंगी मुझे जगन्नाथपुर पंचायत के जनता पर विश्वास ही नहीं पूरा पूर्ण उम्मीद है कि मुझे जनता सहयोग करेंगे और मैं अधूरा कार्य पंचायत के सभी को मैं पूरा करूंगी और मैं जनता के समाजसेवी के रूप में काम करते आ रही हूं और मेल लोगों का घर जा जाकर मैं अपना चुनाव चिन्ह को बताऊंगी और सारे जगन्नाथपुर जनता के लिए मैं 24 घंटे खड़ी रहूंगी।
रिपोर्टर; कांड्रा से दयाल लायक