शहीद ग्राम गोबिन्दपुर के समाजसेवी अजय मार्डी मुखिया प्रत्याशी के रूप में गोबिन्दपुर पंचायत से चुनाव लड़ रहे है।वहीं इस पंचायत में कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में जनता को अपने पक्ष में वोटिंग के लिए जनसंपर्क कर रहे है।प्रत्याशी की भीड़ में युवा समाजसेवी अजय मार्डी भी मुखिया प्रत्याशी के रूप में खड़े है।और जनता के साथ संपर्क स्थापित कर गोबिन्दपुर पंचायत को सबसे विकसित पंचायत के रूप में देखना चाह रहे है। उन्होंने बताया हमारा गांव गोबिन्दपुर को आदर्श गांव के रूप में जाना जाता है परंतु हमारा गांव अभी भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।उन सभी सुविधाओं से ना केवल गोबिन्दपुर गांव बल्कि पूरे पंचायत को सुविधा पहुचाने का कार्य करूँगा।सड़क,पानी,बिजली,स्वास्थ्य, शिक्षा सभी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुखिया प्रत्याशी के रूप में खड़ा हूँ,और यदि जनता मुझे मौका दे,और विजय बनाये तो आने वाले समय मे गोबिन्दपुर पंचायत पूरे प्रखंड में सबसे विकसित पंचायत कहलायेगा।