रिपोर्टर – जितेन सार/ खूँटी
खूंटी पुलिस ने ढाई सौ किलोग्राम अवैध अफीम के डोडा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के पास से एक बाइक, एक स्कूटी, दो मोबाइल, एक तराजू और 15 बोरी में भरकर स्टॉक किये गए 250 किलोग्राम डोडा जब्त किया। गिरफ्तार युवकों में करन मुण्डा, मांगो मुण्डा, सिंगराय पहान शामिल हैं।
खूंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी मारंगहादा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके में प्लास्टिक बोरी में भरकर डोडा की खरीद बिक्री के लिए एकत्रित किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी और वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक बाइक और एक स्कूटी में हाकाडुबा की ओर से डोडा ले कर जाते हुए तीन युवकों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर युवकों ने खरीद बिक्री के लिए डोडा को स्टॉक करने की बात बताई। छापामारी दल में अंचल निरीक्षक पुअनि सुकान्त त्रिपाठी, थाना प्रभारी पुष्पराज, पुअनि प्रीतम राज और मारंगहादा थाना के सैट और सशस्त्र बल शामिल थे।