जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत अमृता मेगा मार्ट नामक ग्रोसरी दुकान में बीती रात चोरों ने अपनी दबिश दी, जहां से लाखों के सामानों के साथ साथ सोने चांदी के सिक्कों और नगद पर भी चोरों ने अपना हाथ साफ किया ।
वैसे चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, दुकान के छत को पहले चोर से काटा जिसके बाद फाल्स सीलिंग को काटकर वह दुकान में प्रवेश किया , रात के लगभग 2 बजे इस चोरी के घटना को चोर ने अंजाम दिया , दुकान के तमाम महंगे समान समेत गल्ले में रखे कैश एवं देवताओं के चित्र अंकित वाले सोने चांदी के सिक्कों पर भी चोर ने अपना हाथ साफ किया , वैसे दुकान की संचलिका के अनुसार लगभग दो लाख की चोरी हुई है , फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।