घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के धालभूमगढ़ एवं कोकपारा स्टेशन के बीच अप लाइन पर प्रेमी- प्रेमिका ने एक साथ रेल पटरी पर सोकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर धालभूमगढ पुलिस एवं रेल पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है ।प्रेमी की पहचान धालभूमगढ़ चार चक्का निवासी लक्ष्मण सोरेन के रूप में हुई है , जबकि प्रेमिका की पहचान धालभूमगढ थाना क्षेत्र के उल्दा गांव की सलमा किस्कू के रूप में हुई है । सलमा किस्कू नरसिंहगढ़ हाई स्कूल में 9 वीं में पढ़ाई कर रही थी ।वह गुरुवार को नौवीं की परीक्षा देने घर से निकली थी, तब से लापता थी। बताया जा रहा है कि वह प्रेमी के साथ ही घूम रही थी। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने लोयला स्कूल के पीछे अपलाइन पोल संख्या 196 के समीप दोनों का शव रेलवे लाइन पर पड़े देखा जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया । पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।