कांड्रा थाना ने अपनी मुस्तैदी का एक और सबूत देते हुए एक बड़ा कारनामा किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया लगातार पुलिस अधीक्षक सरायकेला को गुप्त सूचना मिल रही थी कांड्रा थाना क्षेत्र से अवैध अंग्रेजी शराब की सप्लाई होने वाली है। जिसके बाद पहले से की गई विशेष तैयारियों के दरमियान लगातार सड़क पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था इसी बीच गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के पास मारुति इग्निस गाड़ी संख्या JH-05BZ 6850 से एक चालक जिसका नाम अर्जुन मंडल था कुछ पेटियां लेकर जा रहा था जिसे तत्क्षण रुकवा कर जांच किया गया अभियान के तहत हुए जांच में गाड़ी से 70 पीस अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। जिसके बाद गाड़ी एवं चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही पत्रकारों के माध्यम से चेतावनी देते हुए राजन कुमार ने अवैध मामलों में लिप्त लोगों को कहा है कि जल्द से जल्द पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा इस तरह के काम में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। छापेमारी दल में मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर संदीप, सब इंस्पेक्टर चंदन, सब इंस्पेक्टर उदय कुमार सिंह, जितेंद्र चौहान, आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी, मनोज कुमार राय चालक रविंद्र कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक