जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र का मामला जहाँ एक महिला को काम दिलाने के नाम पर राजस्थान के कोटा में बेच दिया गया, वहीं प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस नेत्री की पहल से पीड़ित महिला को राजस्थान से जमशेदपुर लाया गया।
वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि मुझे काम दिलाने के नाम पर एक ब्यक्ति ने राजस्थान के कोटा में ले गया और वहाँ मुझे लेजाकर बेच दिया हम किसी तरह घर के परिजन और तृणमूल कांग्रेस नेत्री हेमा घोष को फोन से आप बीती बताई और प्रसासन और तृणमूल कांग्रेस नेत्री के सहयोग से हम मुक्त हुए ।
झारखण्ड तृणमूल कांग्रेश पार्टी के पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष हेमा घोष ने कहा कि प्रसाशन और हमलोगों के सहयोग से आज पीड़ित महिला भानुमति को मुक्त कराया गया,हम राजस्थान पुलिस और जमशेदपुर पुलिस को धन्यवाद देती हूँ ,जो मदद किया, साथ ही हम महिलाओं को यह भी कहना चाहेंगे की आप लोग गलत लोगो के चंगुल में न फंसे और जागरूक रहे।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*