चांडिल। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल ने चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल स्थित पाटा में बने टोल प्लाजा में 25 किलोमीटर के परिधि के दायरे में आने वाले ग्रामीणों को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था की चांडिल मुख्य बाजार से महज दो किलोमीटर दूर टोल प्लाजा है। चांडिल तथा आसपास के लोगों को हाट बाजार, अस्पताल, स्कूल एवं अन्य कार्यों को लेकर प्रतिदिन टोल प्लाजा से होकर आना जाना पड़ रहा है। टोल टैक्स देने के कारण लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। रांची के बुंडू के तर्ज पर स्थानीय ग्रामीणों को टोल टैक्स फ्री किया जाए। अगर एनएचएआई स्थानीय लोगों को टोल टैक्स फ्री नहीं करती है तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद ओम लायक, देवाशीष राय, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, दीपू जायसवाल, ग्राम प्रधान अरूप सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।