सरायकेला: आदित्यपुर में बिजली-पानी और भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपाई सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और हेमंत सोरेन सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अंबेडकर चौक आदित्यपुर 2 से आकाशवाणी चौक तक पदयात्रा की। आकाशवाणी चौक पर अपने संबोधन में दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार है। सरकार राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है। सारे विभागों में भ्रष्टाचार फैला है। मुख्यमंत्री स्वयं साली और पत्नी को जमीन का आवंटन कर रहे हैं। इसी बात को लेकर आज राज्य के 54 स्थानों पर हाहाकार रैली निकाली गई है। मुख्यमंत्री चुनाव में किये वायदा भूल चुके हैं। वे न तो 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिला पाए हैं और न ही किसानों की ऋण माफी ही करवा पाए हैं। सरकार के गठबंधन दल के लोग ही सरकार के भ्रष्टाचार का पोल खोल रहे हैं। बहुत जल्द हेमंत सोरेन भूतपूर्व मुख्यमंत्री होनेवाले हैं।