सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबीरा के मेटलसा कंपनी के तालाब में नहाने के दौरान तीन नाबालिग डूब गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को तालाब से निकाला और तत्काल टीएमएच लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में 13 वर्षीय मो. वाहिद, 13 वर्षीय अब्दुल रहमान और 12 वर्षीय मो. अकबर शामिल है. इधर जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी टीएमएच पहुंचे. इस खबर से पूरी बस्ती में शोक की लहर है.
परिजनों ने बताया कि तीनों नहाने के लिए सुबह 11 बजे तालाब में गए थे. नहाने के दौरान अकबर तालाब में डूबने लगा. अकबर को बचाने में वाहिद और रहमान भी तालाब के गहरे पानी में चले गए. इधर सूचना पाकर वे लोग कंपनी के गेट के पास गए पर प्रबंधन ने काफी देर तक गेट नहीं खोला. गेट खोलने के बाद उन लोगों ने सभी को तालाब से बाहर निकाला और टीएमएच लेकर पहुंचे जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल शव को टीएमएच अस्पताल में रखा गया है.