जमशेदपुर में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के द्वारा शहर में बढ़ती गर्मी के मद्देनज़र लगभग 300 लोगों के बीच मिट्टी के सुराई एवं घड़ों का वितरण किया गया, इसका इस्तेमाल लोग ठंडे पानी के लिए कर पाएंगे।
वहीं इनके द्वारा शहर के 50 अलग अलग चौक चौराहों में प्याऊ की भी व्यवस्था की गई है , साकची गोलचक्कर पर इनके द्वारा घड़ों का वितरण किया गया , मंच के महिलाओं के अनुसार लगातार गर्मी बढ़ रही है ऐसे में जो लोग दैनिक कार्यों से बाहर निकल रहे हैं उन्हें सबसे अधिक शीतल जल की आवश्यकता होती है, इस कारण जगह जगह प्याऊ लगाए जा रहें हैं वहीं चलंत ठंडे पानी के वैन की भी व्यवस्था की गई है जो विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर लोगों को ठंडे पानी उपलब्ध करवाएगी और ये आगामी एक माह तक लगातार जारी रहेगा ।