राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले मे बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिला को गोली मारकर तीन लाख रुपये लूट लिए। 25 वर्षीय प्रभा कुमारी की कमर में गोली लगी है। प्रभा कुमारी बैंक मित्र का काम करती है। घायल अवस्था में प्रभा कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रभा रुपये जमा करने के लिए अड़की प्रखंड़ मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गई थी। बैंक के सामने से तीन अपराधियों ने रुपये की छिनतई की। विरोध करने पर गोली मार दी। फिलहाल मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।