सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार पोटका थाना अंतर्गत रानीकुदर गांव में नदी किनारे चल रहे 10 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। छापामारी के क्रम में भट्ठियों के आसपास जमीन में गड़े ड्रमों में रखे गए जावा महुआ को नष्ट किया गया एवं सप्लाई हेतु तैयार महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।