जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद सीट संख्या-6 पर इस बार जिला परिषद सदस्य के लिए सोमा देवी चुनाव लडऩे के लिए मैदान में उतर रही है। परसूडीह के सरजामदा निवासी सोमा देवी आए दिन अपने स्तर से समाज की सेवा करते रहती है लेकिन अब उनका कहना है की चुनाव जीतकर वह बड़े स्तर से समाज की सेवा करना चाहती हैं। समाज में खासकर महिलाओं के लिए कुछ अलग करने का जज्बा हमेशा से उनके दिल में था। जनसेवा के लिए ही उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है।