आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) संगठन राष्ट्रीय कार्यालय के द्वारा, झारखंड राज्य के प्रांतिक कुमार दास (राष्ट्रीय सचिव) जमशेदपुर ब्लड डोनेशन कैंप में सन्मानियो अतिथि के रूप मे अपना योगदान दिया और पुरा कार्यक्रम सफल बनाने में सबको प्रोत्सायन किया, इस “रक्त दान महान दान” कार्यक्रम में भागीदार बनके राष्ट्रीय सचिव प्रांतिक दास जी अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं, और आगे भी जरूरतमंद को सेवा करते रहेगें, इस कार्यक्रम में प्रांतिक दास जी, सूजन मुखर्जी ( जिला उपसचिव), डॉक्टर्स, सिस्टर्स एवं तमाम मेंबर्स आदि मौजूद थे। सबको तहादिलसे धन्यबाद एवं आभार।