वहीं विधायक संजीव सरदार के साथ,उप-विकास आयुक्त, एसडीओ सिविल सर्जन समेत कई पदाधिकरी उपस्थित रहें और सभी लोगो ने जर्जर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को देखा।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरकार ने डुमरिया और पोटका में नया स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए आवंटन दे दिया हैं जल्द हॉस्पिटल का निर्माण होगा,वहीं हॉस्पिटल जर्जर रहने से मरीज और स्टाफ को डर हमेशा बना रहता हैं।
जिला के सिविल सर्जन साहिर पाल ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों को काफी सुविधा होगी, हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हॉस्पिटल का निर्माण हो ताकि मरीज और स्वास्थ्य कर्मी को दिक्कत ना हो।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*