वहीं विधायक संजीव सरदार ने नव निर्मित डुमरिया प्रखण्ड मुख्यालय भवन परिसर में घूम -घूम कर बारीकी से देखा इस मौके पर उप विकास आयुक्त ,एसडीओ ,सीओ सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें,वहीं विधायक ने जल्द से जल्द भवन कंप्लीट करने का निर्देश दिया….मैं बता दूँ यह भवन बनने से सभी विभाग के पदाधिकारी एक जगह रहेंगे और काम करने में आसानी होगी आम जनता को भी दिक्कत नही होगा ।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*