जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर निवासी सुमन कुमारी हिंदू रीति रिवाज से प्रेम विवाह करने दहेज प्रताड़ना झेल ना सकी और शादी के दो दिन बाद ही अपने मायके आ गई. इस मामले को लेकर उसने कदमा थाना में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी भी दर्ज कराई. इधर गुरुवार को वह एसएसपी से मिलकर मामले में न्याय की गुहार लगाने पहुंची. एसएसपी ने जांच में कार्रवाई का आश्वासन दिया. सुमन ने बताया कि वह कदमा के रामनगर की रहने वाली है. वह और शास्त्रीनगर निवासी विकास वर्मा एक दुसरे से प्यार करते थे. दोनों की शादी तय हो गई थी पर शादी के पांच दिन पहले ही ससुराल पक्ष ने शादी की तारिख आगे बढ़वा दी और शादी की तारिख नवंबर 2021 में कर दी गई. इसी बीच दोनों ने 23 जुलाई 2021 को कार्ट में शादी कर ली. इधर हिंदू रीति रिवाज से शादी होने के बाद दुसरे दिन वह ससुराल पहुंची तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसी दिन उसने कदमा थाना में शिकायत की पर थाना प्रभारी के समझाने के बाद ससुराल पक्ष उसे अपने साथ ले गए. सुहागरात के दिन भी ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की. बाद में उसने अपने भाई को फोन किया और दुसरे दिन ही अपने मायके आ गई. अब विकास द्वारा कहा जा रहा है कि वह 10 लाख रुपये नहीं लाएगी तो उसे घर नहीं ले जाएगा. इधर चार माह बीत जाने के बाद भी अभी तक विकास उसे घर नहीं ले गया.