बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल 2018 को 4 साल की बच्ची नैना के साथ उसके ममेरे भाई विक्रम दास ने दुष्कर्म कर हत्या कर दिया था …और लगभग चार साल तक यह केस चला और आज एडीजे 5 के अदालत में आरोपी विक्रम दास को आजीवन कारावास का सजा सुनाया गया।
पीड़ित परिवार को हमेशा मदद कर रही है सत्यम संजीवन ट्रस्ट के अध्यक्ष कंचन सिंह ने कहा कि आज पीड़ित परिवार को न्याय मिला और नैना के गुनाहगार को सजा कोर्ट ने सुनाया मैं तहे दिल से न्यायालय को धन्यवाद देती हूँ जो आज एक गुनहगार को सजा मिला और नैना की इंसाफ मिला ।
नैना के पिता ने कहा कि आज मेरी बेटी को लगभग 4 साल बाद न्यायालय से इंसाफ मिला मैं तहे दिल से न्यायालय को धन्यवाद देता हूं जो आरोपी को आज आजीवन कारावास की सजा कोर्ट ने सुनाया हैं।
*रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*