साकची स्थित होटल में हिन्दू उत्सव समिति द्वारा प्रेस वार्ता किया गया जिसमें समिति के संस्थापक मृत्युंजय ने कहा कि बीते दो वर्षों में ऐसी मानवीय त्रासदी नहीं देखी. विश्व के समृद्ध देश कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में सक्षम रहा पर भारत में पारंपरिक भोजन, औषधि आयुर्वेदिक और देव भक्तों से भारतीय समाज को बचाने में बहुत सक्षम रही. इस दौरान हिन्दू उत्सव समिति राष्ट्रीय उत्सव को पुन: समाज के बीच में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवा महाकुंभ का आयोजन कर रही है.भगवा पताका सभी आयोजित मार्गों पर लगाया गया है. हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने कहा कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर में मुख्य सांस्कृतिक हिन्दू नववर्ष यात्रा का भव्य आयोजन होगा. यात्रा अयोध्या धाम मानगो चौक से शीतला मंदिर, टैंक रोड होते हुए साकची गोलचक्कर के बंगाल क्लब होते हुए सुभाष मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा का, भारत माता की आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा.