परसुडीह बाजार से हक की लड़ाई को लेकर बीते 2 वर्ष पूर्व युवा शिक्षक चंदन यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं को एकत्रित कर युवा एकता मंच का गठन किया गया। सभी की सहमति से चंदन यादव को अध्यक्ष चुनने के बाद लगातार युवाओं में क्षेत्र की विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार संबंधित मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष की जा रही है। गुरुवार को युवाओं ने परसुडीह बाजार स्थित कार्यालय में एक बैठक बुलाई। बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों युवा शामिल हुए। सभी ने अपना क्षेत्र की परेशानियों से अवगत कराया। मंच के अध्यक्ष चंदन यादव ने सभी युवाओं को शिक्षित होने और संबंधित समस्याओं से संघर्ष करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने युवा एकता मंच की विस्तार पर चर्चा की। बैठक में सभी के सहमति से मगदमपुर के प्रमुख मोहम्मद औरंगजेब, ग्वाला बस्ती के प्रमुख कृष्ण पात्रों,परसुडीह के प्रमुख शशि कुमार को पदभार सौंपा गया। इस दौरान मंच के विस्तारीकरण के बाद सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया युवा एकता मंच का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं शिक्षित करना, नासा मुक्ति अभियान चलाना, स्वास्थ्य, साफ सफाई व विकास को लेकर सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।