जमशेदपुर के बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल में उतारने की मांग को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति, मिसन मोदी पी.एम अगेन तथा कई स्थानीय समाजसेवी आगामी 21 मार्च को पैदल यात्रा के माध्यम से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
बता दें कि इस योजना का शिल्यान्यास वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा सिद्धू कान्हू मैदान में किया गया था, लेकिन तब से लेकर अब तक केवल योजना में केवल पैसों का बंदर बांट हो रहा है और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, काम शुरू होने के बाद कई चरणों मे काम हुआ लेकिन वो भी पूरा नही हुआ और आज भी योजना अधूरी है, लोगों से पाइपलाइन के पैसे भी लिए गए लेकिन अब तक पानी उन्हें नही मिला, योजना के शुरू होने से लाखों घरों में पानी पहुँचेगा , इस मांग को लेकर अब इन्होंने आर पार लड़ाई की ठानी है और आगामी 21 मार्च को इसको लेकर जमशेदपुर से राजधानी दिल्ली तक पैदल यात्रा की जाएगी और वहां पहुँचकर लोकसभा के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।