जमशेदपुर में मंगला हाट फूटपाथ यूनियन के द्वारा हाट बाजार के दुकानों को साकची बाजार में लगाये जाने की अनुमति की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी गई है।
इन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त के निर्देश के तहत विगत कई महीनों से इनके द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आमबगान मैदान में दुकानें लगाई जा रही थी, लेकिन वहीं बाजार के दूसरे खेमे के दुकानदार लगातार साकची बाजार में ही दुकान लगाते आ रहे हैं और इस कारण ग्राहक वहीं पहुँच रहे हैं और आमबगान मैदान में लगने वाले दुकानों में ग्राहक नही पहुँच रहे हैं। ऐसे में दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारन आगामी मंगलवार से आमबगान मैदान में लगने वाले सभी दुकानदार साकची बाजार इलाके में ही दुकाने लगाएंगे।